पंचायत चुनाव के दौरान हुए विवाद ने लिया नया मोड़,दोनों पक्षों पर एससी एसटी का मुकदमा दर्ज

सीओ घोरावल कर रहे हैं, विवेचना-एस आई विनोद यादव।
सोनभद्र:स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत 29 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कुचमरवा बूथ पर दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गौरी ग्राम पंचायत प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होने के कारण कुचमरवा गांव के भी दो प्रत्याशी चुनाव मैदान अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसमें पंचू राम व सुबाष राम थे। चर्चाओं की मानें तो दोनों सामान्य जाती का सपोर्ट था।मतदान तो शकुशल समपन्न हो गया, परंतु
। मतदान के ही दिन शाम को एक पक्ष से आनंद मिश्र व दूसरे पक्ष से राम प्रताप मिश्र के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद होने लगा। सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी प्रदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के पहुंचते ही दोनों पक्षों के लोग मतदान केंद्र से दूर चले गए।परंतु दूसरे दिन राजनीतिक प्रतिद्वंदता की सरगर्मी तेज हो गई, दोनों पक्ष के प्रत्याशी सुबाश एवम् पंचू राम थाने पहुंच कर मारपीट के मामले में मार पीट व एससी एसटी का मुकदमा पंजीकृत कराए। थाने के एस आई विनोद कुमार यादव ने उक्त के बाबत बताया कि सुबाश के प्रार्थना पत्र पर कुचमरवा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार, राम प्रताप, राम मूरत, राम सूरत, मिंटू, दीपू अभिनव मिश्र के विरूद्ध मुकदमा संख्या 43/21 धारा 147,323,504,506,3(2) क ((5) एससी एसटी का पंजीकृत किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से पंचू राम के प्रार्थना पत्र पर मु0 संख्या 44/21 धारा 147,323,504,506,3(2) क (5) एस सी एस टी आनंद मिश्र, मनीष मिश्र, रंजन, खरपत्तू,बहादुर, सुबाश के विरूद्ध भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है।उक्त मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी घोरावल संजय वर्मा कर रहे हैं।क्षेत्राधिकारी श्री बर्मा शुक्रवार की रात कुचमरवा गांव पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण व ग्रामीणों से पूछ ताछ भी किये हैं। सी ओ श्री वर्मा ने बताया कि उक्त मामले की जांच की जा रही है। सही और निष्पक्ष तरीके से जांच कर कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि मामला चुनाव में मतदान के दौरान वाद विवाद का था, जिसे अब नया रूप दिया जा रहा है।