उत्तर प्रदेश
बोलेरो व बाइक की भिड़ंत,एक युवक
बोलेरो व बाइक की भिड़ंत,एक युवक
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: खरुआंव गांव में सोमवार की रात बोलेरो व बाइक की भिड़ंत हो जाने से बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि तिलौलीकला निवासी दीपक (18) सोमवार की देर रात घर जा रहा था। खरुआंव गांव मे विपरीत दिशा से राबर्ट्सगंज की तरफ से आ रही तेज गति वोलोरो गाड़ी से उसकी भिड़ंत होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी बाइक को भी नुकसान पहुंचा। एम्बुलेंस द्वारा उसे सीएचसी में में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।