पवित्र रमजान की आखिरी जुमे की नमाज अलविदा अदा की गई
वैश्विक महामारी करोना से मुक्ति व सब की सलामती की अपने घरों मे मांगी दुआँ,
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र:दुद्धी के रजा जामा मस्जिद में आज दोपहर को होने वाली रमजान महीने की अंतिम जुमे की अलविदा नमाज को लेकर दुद्धी में उपजिला अधिकारी रमेश कुमार एवं क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव मयफोर्स के साथ नगर कस्बे में लॉक डाउन का जायजा लिया एवं अनावश्यक रूप से तफरी मार रहे। लोगों को सख्त हिदायत देते हुए घरों में रहने की अपील किया । कस्बे के प्रमुख तिराहे चौराहे पर जाकर लोगों को कोविड-19 जानलेवा खतरनाक बीमारी से बचने के लिए जागरूक भी किया और रमजान के अन्तिम नमाज अलविदा को लेकर मस्जिद परिसर के चारों तरफ सुरक्षा के दृष्टिगत दुद्धी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह मयफोर्स के साथ उपस्थित रहें एवं शांतिपूर्ण ढंग से मस्जिद के अन्दर पांच लोगों ने अलविदा की नमाज अदा किया ,मस्जिद के बाहर कोई भी लोग उपस्थित नही हुए। सभी ने अपने घरों में अलविदा की नमाज पढ़ी । प्रशासन के भ्रमण के दौरान कई दुकाने खुली मिली तो उन पर कार्यवाही करते हुए शक्त हिदायत दी गई। इस मौके पर उपनिरीक्षक केडी राय, संजय सिंह ,सुधीर कुमार,, इनामुल हक , दिनेश राय सहित पुलिस बल व मय फोर्स मौजूद रहे।