चेयरमैन फरीदा बेगम ने सफाई कर्मियों को बांटे पीपीई किट

चोपन(अशोक मद्धेशिया)लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों के बीच नगर पंचायत ने फ्रंट लाइन पर काम करने वाले अपने कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों ने स्वास्थ्य के प्रति एहितयात बरती है। नगर भर में सफाई के काम में लगे कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से चेयरमैन फरीदा बेगम के द्वारा फुल बाडी सूट के रूप में पीपीई किट का वितरण किया गया। इसी के साथ गलब्स और मास्क भी दिए गए। इस दौरान फरीदा बेगम ने कहा कि कोरोना को हम सभी मिलकर सतर्कता, साहस व धैर्य से हरा सकते हैं। इसके लिए हमे सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना होगा। कोरोना कर्फ्यू का पालन करे और घरों में सुरक्षित रहे। चेयरमैन प्रतिनिधि उष्मान अली ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में सभी परेशान हैं किसी को अपने रोजगार छीन जाने का खतरा है तो कोई अपनो को खोने से आहत हैं। लेकिन सभी के बीच यह महत्वपूर्ण है कि इस महामारी से कैसे बचा जाए इसके लिए सभी प्रभावी यही होगा कि आप सभी अपने घरों के अंदर सुरक्षित रहे सरकार की ओर से हर सम्भव कदम उठाए जा रहे हैं कहा कि नगर पंचायत की ओर से नागरिकों की मदद के लिए प्रयास किये जा रहे हैं हमारी कोशिश है कि किसी भी नागरिक को परेशानी न उठानी पड़े। सेनेटाइजेसन व साफ सफाई पर नगर पंचायत विशेष ध्यान दे रहा है।