डाला पुलिस के द्वारा हीरोइन बाजो को जेल भेजने का सिलसिला शुरू
डाला पुलिस के द्वारा हीरोइन बाजो को जेल भेजने का सिलसिला शुरू
डाला(संवाददाता सोनु पाठक)नगर में बढ़ रहे मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में बुधवार को पुलिस ने एक हेरोइन विक्रेता को धर दबोचा।जिसके पास से एक सौ छः ग्राम हेरोइन बरामद किया गया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में मादक पदार्थो की बरामदगी को लेकर चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि एक हीरोइन विक्रेता मादक पदार्थ को लेकर बिक्री करने के फिराक मे है।पुलिस कि तत्परता से हेरोइन विक्रेता को ओबरा मोड़ लालबत्ती के समीप ओवरब्रिज के नीचे से धर दबोचा जिसकी तलासी लेने पर उसके पास से एक सौ छः ग्राम हेरोइन बरामद किया गया।जिसकी कीमत लगभग दस लाख साठ हजार रूपये बताया जा रहा है।पकड़ा गया अभियुक्त मोनू उर्फ गरीब पुत्र भग्गूपति निवासी डाला चढाई का रहने वाला है।गिरफ्तार किया गया हेरोइन विक्रेता के सम्बंध में चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह ने बताया कि पुलिस को बहुत दिनो से इसके सम्बंध में सूचनाये मिल रही थी जिसको रंगेहाथ पकड़ने को लेकर पुलिस फिराक में लगी थी।पुलिस ने हेरोइन विक्रेता को पकड़ कर जेल भेज दिया है।पकड़ने वाली टीम में चौकी प्रभारी चंद्रभान सिंह के साथ कांस्टेबल संगम सिंह, रविकांत यादव शामिल रहे।