मेडिकल परीक्षण करने आए चिकित्सकीय टीम सहित गार्डो पर ग्रामीणों ने किया हमला
मेडिकल परीक्षण करने आए चिकित्सकीय टीम सहित गार्डो पर ग्रामीणों ने किया हमला
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र,थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डोडहर में बुधवार को डायमण्ड क्लब में शिफ्ट हुए निजी सिक्युरिटी गॉर्ड का मेडिकल परीक्षण करने आए चिकित्सकीय टीम सहित गार्डो पर ग्रामीणों ने अचानक हमला बोल दिया जिसमें दर्जनों लोगो को चोटें आई वही पत्थरबाजी में खिड़की व वाहन के शीशे चकनाचूर हो गए।सुचना पाकर पहुँची भारी संख्या पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण किया।
प्रभारी थानाध्यक्ष चन्द्र शेखर सिंह ने बताया कि धरिकार बस्ती में यन टी पी सी रिहन्द का डायमंड क्लब बना जिसमे आज से के एस सिक्युरिटी के जवानों को कॉलोनी परिसर में हुए टेंडर के तहत डियूटी करना था बाहर से आए गार्डो को डियूटी करने से पहले उनका मेडिकल परीक्षण करने के लिए बाहर से चिकित्सकीय टीम आई थी किसी ने ग्रामीणों में अफवाह फैला दिया की कोरोना के मरीजो को यहाँ शिफ्ट किया जा रहा है इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने समूह में पत्थर बाजी कर भवन के शीशे सहित वाहन के शीशे तोड़ दिए और
जवान घायल हुए है जिन्हें यन टी पी सी के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।जिनको चोट लगी है उसमें ज्वाला प्रसाद शाह,शीतल शरण प्रेम,राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी का इलाज किया जा रहा है और हल्की फुल्की लगी चोट वाले जवानों का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया है।
इस मामले की खबर से मची हड़कम्प से प्रबन्धन के उच्चाधिकारी और सी आई एस एफ सहित स्थानीय पुलिस सुरक्षा ब्यवस्था की कमान संभाल ली है
स्थानीय पुलिस को अभी तहरीर नही मिली है मिलने पर उपद्रवियों पर सख्त कार्यवाई की जायेगी।
निजी सुरक्षा गार्ड के प्रबंधक सौरभ चतुर्वेदी ने बताया कि इन ग्रामीणों का आक्रोश किसी अन्य मामले को लेकर रहा अचानक भारी संख्या ग्रामीण
लाठी,डंडा,पत्थरबाजी कर हमारे सुरक्षा गार्डों पर हमला बोल दिए ऐसे असुरक्षित जगह पर बाहर में गार्डो को खतरा है हम इस स्थिति में प्रबन्धन से सुरक्षा की मांग करेंगे नही तो डियूटी करा पाना संभव नही है।