सब्जी बाजार सड़क पर जाम नाली से फैल रहा कीचड़, राहगीर हो रहे परेशान कोई नहीं ले रहा सुध
सब्जी बाजार सड़क पर जाम नाली से फैल रहा कीचड़, राहगीर हो रहे परेशान कोई नहीं ले रहा सुध
विंढमगंज (राकेश केशरी)थाना क्षेत्र के बुटवेढवा व सलैयाडीह सब्जी बाजार सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने से थोड़ी सी बारीश में लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नाली पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। जिसके कारण कीचड़ युक्त पानी सड़क पर बह रहा है।ऐसे में गांव के लोगों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
सबसे ज्यादा परेशानी बैंक जाने वाले महिलाओं व बुजुर्गों को हो रही है। उन्हें आए दिन कीचड़ युक्त रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। प्रतिदिन गांव के सैकड़ों लोगों का आना जाना रहता है। स्थानीय निवासी बिट्टू केशरी ने कहा कि यह रास्ता सब्जी बाजार मैं है, यहां सब्जी लेने के लिए भी लोग आने से कतरा रहे वजह किचड़ लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। प्रशासन बेपरवाह हो गया है । स्थानीय निवासी बालाजी ने बताया कि गांव का मुख्य सब्जी बाजार मार्ग है। यदि थोड़ी भी बारिश हो जाती है तो पूरा रास्ता जल मग्न हो जाता है। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है फिर भी कोई इसकी सुध लेने वाला नहींं पहले भी कई बार अखबारों में छप चुका है किंतु कोई शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहे
कई बार पंचायत व प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला है। इससे ग्रामीणों में पंचायत व प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है। ग्रामीणों रवी गुप्ता, राकेश,राजाराम चंद्रवंशी, अरविंद गुप्ता, पवन ने बताया कि रास्तों में कीचड़ व गंदगी जमा होने से मच्छर पैदा हो रहे है इससे बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। ग्रामीणों ने गांव के रास्तों को सही कराने की मांग की है अन्यथा धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे!