उत्तर प्रदेश

भगवान परशुराम के जीवन मूल्यों का करें अनुसरण : राकेश शरण मिश्र

भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई पूजा-अर्चना

सोनभद्र | सोनांचल नव निर्माण समिति के अध्यक्ष एवं शंकराचार्य परिषद उत्तर प्रदेश के प्रदेश समन्वयक राकेश शरण मिश्र ने परशुराम जयंती के अवसर पर भगवान विष्णु के छठवें अवतार पिता ऋषि जमदग्नि व माता रेणुका के पुत्र अद्भुत पराक्रमी महान तपस्वी भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने ब्राम्हण कुल में जन्म लेने वालों से अपील करते हुए कहा कि अपने धर्म के मार्ग को जो सत्य सनातन और सभी के लिए अनुकरणीय व कल्याणकारी है को अपने जीवन में धारण करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बाम्हणों का रहन-सहन, पहनावा खान पान और पूजा पाठ पश्चिमी रंग में रंग चुका है और ये लोभ, लालच व निज स्वार्थ में अपने आपको फंसाते चले जा रहे हैं। यही कारण है कि आज समाज मे ब्राम्हण वर्ग का सम्मान समाप्त होता जा रहा है।श्री मिश्र ने कहा कि अगर अभी भी नही सुधरे तो आने वाली पीढ़यों को क्या जवाब देंगे यह एक चिंतनिय विषय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button