गोली लगने से घायल अधेड़ की मौत
दुद्धी(रवि सिंह)राबर्ट्सगंज नगर स्थित एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को उपचार के दौरान गोली लगने से घायल लोकनाथ (50) की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल ले गई। दुद्धी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व मूरता गांव के जंगल में उसी गांव के रहने वाले कुछ व्यक्ति शिकार करने गए थे। शिकार करते समय बंदूक की नाल छटकने से छर्रा लोकनाथ को लग गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी दुद्वी से चिकित्सकों ने घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया था। लेकिन परिवार के लोग राबट्सर्सगंज स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार करा रहे थे। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, घटना की जांच करने के बाद संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर इस मामले में एक व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जिला अस्पताल में शव का पीएम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमे में परिवर्तन किया जाएगा