स्वच्छ भारत मिशन के तहत सुलभ शौचालय का हुआ उदघाटन
स्वच्छ भारत मिशन के तहत सुलभ शौचालय का हुआ उदघाटन
म्योरपुर ब्लॉक के अंतर्गत नधिरा के ( देवकरन मोड़) पर निर्माणाधीन शिव मंदिर के प्रांगण में हुआ स्वच्छ भारत मिशन के तहत सुलभ शौचालय का का उद्घघाटन
बभनी(अजीत पांडेय)आज म्योरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नधिरा में सार्वजनिक शुलभ शौचालय का उद्घाटन किया गयाजिसमे भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे, सहित ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद, वार्ड सदस्य अमरनाथ रौनियार, आदि लोगों ने उद्घाटन कर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विशालकाय रूप में शौचालय का निर्माण शुरू किया गया जिससे स्थानीय ग्रामीणों में काफी उत्सुकता का माहौल रहा और उद्घाटन कर रहे जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से सराहना किया।
शौचालय का उद्घाटन ग्राम पंचायत अंतर्गत निर्माणाधीन शिव मंदिर जो कि ( देवकरन मोड़ )पर निर्माण होने की मंजूरी मिली है जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के साथ मौजूद होकर गाँव के ग्राम प्रधान सहित भाजपा जनो ने मिलकर सोसल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखते हुए उद्घाटन किया गया।
जिस दौरान भाजपा अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे, भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष सुधिर पाण्डेय, ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद, वार्ड सदस्य अमरनाथ रौनियार, सहित म्योरपुर ब्लॉक के जे ई आर.बी. सिंह,सेक्रेटरी रामनारायण सिंह, सहित मिनी आर्यावर्त बैंक नधिरा के कुशल संचालन कर्ता शिवनारायण तिवारी,जवाहिर साह, राजू द्विवेदी, राजेश दुबे,राजेन्द्र दुबे,संतोष कुमार,गुड्डू गुप्ता,ओमप्रकाश,इंद्रेश कुमार, आदि लोगो सहित कई ग्रामीण व वरिष्ठ जन मौजूद रहे।