*आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का किया स्वागत

(संवाददाता मुस्तकीम खान सोनभद्र)
आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष वकील अहमद खान’ , जिलावरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविन्द सिंह व जिला उपाध्यक्ष पुण्डरीक पांडेय की अध्यक्षता में नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र श्रीमान हरिवंश कुमार जी का स्मृति चिह्न एवं बुके भेंट कर स्वागत किया ।
बीएसए महोदय से संघटन के कार्य प्रणाली और रीति नीति के साथ सोनभद्र की भौगोलिक परिस्थिति तथा उससे जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई ।शिक्षामित्र अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की बात करता है। बीएसए महोदय ने कहा मेरी पहली प्राथमिकता विभागीय जिम्मेदारियों के साथ शासनादेश के अनुसार शैक्षणिक व कायाकल्प के कार्य को गति देना तथा शिक्षकों की समस्याएं का शासनादेश के अनुरूप शीघ्र निस्तारण करना रहेगा।और साथ ही शिक्षामित्र के हर छोटी बड़ी समस्या को बिना झिझकमिलने व अवगत कराने को कहे प्रतिनिधि मण्डल में ,वकील अहमद,पुण्डरीक पांडेय,अरबिंद सिंह,पिन्टू तिवारी,अशोक कुमार सिंह सुशील सिंह मनीष पटेल अर्चना पाठक आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।