आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ने शहरी क्षेत्र छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने की लगाई गुहार
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ने शहरी क्षेत्र छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने की लगाई गुहार
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:क्षेत्र की एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ने विभाग के उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर शहरी क्षेत्र छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने की गुहार लगाई है। सुषमा देवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को प्राथमिक विद्यालय द्वितीय घोरावल के आंगनबाड़ी केंद्र पर तैनात किया गया है। जबकि उसका कहना है कि उसे खुटहा गांव में कार्य करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा निर्देशित भी किया गया है बावजूद उसे शहरी क्षेत्र से जोड़ कर काम चलाया जा रहा है। सुषमा देवी ने बताया कि वह इस समय उसे प्राथमिक विद्यालय द्वितीय घोरावल में केंद्र संचालित करने के लिए जोड़ा गया है जहां पर पर्याप्त संख्या में लाभार्थी नहीं है।उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र संचालित करने के लिए कई बार ध्यान आकृष्ट कराया है। इस संबंध में सुषमा देवी का कहना है कि कई बार बाल विकास परियोजना अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन वह टालमटोल कर रहे हैं।