उत्तर प्रदेश

संचार क्रांति व पंचायती राज के जनक से राजीव जी – आशु

-स्व0 राजीव गांधी जी की पूण्यतिथि ‘बलिदान दिवस’ के रूप में मनाई जाती है।
-जन जागरूकता के तहत मास्क बांटकर स्व0 राजीव जी की मनाई पुण्यतिथि

सोनभद्र, भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व-जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) द्वारा आज देश के पूर्व- प्रधानमंत्री स्व0राजीव गांधी जी के पूण्य तिथि पर एक युवा टीम बनाकर कोविड19 हेल्प डेस्क नंबर (9616460060) जारी किया उस पर जो भी कोविड19 से सम्बंधित फोन करेगा उसकी हर संभव मदद करने का प्रयास हम लोग करेंगे,उक्त बात आशु दुबे ने कही । सर्वप्रथम राबर्ट्सगंज नगर मेन रोड ,वार्ड नंबर 7 में पूर्व-प्रधानमंत्री स्व0राजीव गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद किया गया तत्पश्चात कोविड19 हैल्प नंबर जारी कर ,आमजनमानस में जनजागरुकता के तहत लोगों को मास्क वितरण भी किया गया ।आशु दुबे ने कहा कि
“वो सिर्फ एक दौर नहीं पूरा जमाना था,
जब हर कोई राजीव गाँधी जी का दीवाना था ”
स्व0राजीव गांधी जी एक ऐसी शख़्सियत थे, जिन्होंने ज़मीन पर ही नहीं, बल्कि दिलों पर भी हुकूमत की। वे भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन हमारे दिलों में आज भी ज़िंदा हैं। स्व0राजीव गांधी जी ने उन्नीसवीं सदी में इक्कीसवीं सदी के भारत का सपना देखा था।स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच और निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले स्व0राजीव गांधी जी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे। वे बार-बार कहते थे कि भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के साथ ही उनका अन्य बड़ा मक़सद इक्कीसवीं सदी के भारत का निर्माण करना है। अपने इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने देश में कई क्षेत्रों में नई पहल की, जिनमें संचार क्रांति और कम्प्यूटर क्रांति, शिक्षा का प्रसार, 18 साल के युवाओं को मताधिकार, पंचायती राज आदि शामिल हैं।वे देश की कम्प्यूटर क्रांति के जनक के रूप में भी जाने जाते हैं। वे युवाओं के लोकप्रिय नेता थे।उन्होंने अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में कई ऐसे महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए जिसका असर देश के विकास में देखने को आज भी मिल रहा है। आज हर हाथ में दिखने वाला मोबाइल उन्हीं फ़ैसलों का नतीजा है। मुख्य रुप से उपस्थिति रहने वालों में दीपक कोहली, श्रीकांत मिश्रा, सूरज वर्मा ,ऋषि कुमार, अनिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button