पहली बारिश ही खोल दी 186 करोड़ रुपयों से बनने वाली रोड की पोल।
सोनभद्र-औड़ी-शक्तिनगर
लगभग 186 करोड़ रुपया से 19 किलोमीटर बनने वाला रोड एक ही बारिश में अपनी दुर्दशा का बयान देने लगा।
जगह जगह गढ़ा और जल जमाव देखने को मिला और बीच रोड पर ही बस ट्रेलर ट्रक धसने को मजबूर हो जा रही हैं।
गाड़ी मालिक और आम जनता में आक्रोश है।
गांवर कंपनी द्वारा औड़ी मोड़ से शक्तिनगर 186 करोड़ की रोड बनाई जा रही है जो किसी भी तरह से अपने मानक को पूरा नही कर रहा है जो पैसे सरकार जनता के लिए खर्च कर रही है।वो किस तरह लूट खसोट भेट चढ़ रहा है।
गवर कंपनी ने इस रोड किनारे नाली भी बना रही है लेकिन ये पता ही नही चल रहा है कि इस नाली का पानी किधर निकलेगा और साथ मे ये भी समझ मे नही आ रहा कि नाली में रोड का पानी निकलेगा या जो रोड किनारे बसे लोगो के घरों,दुकानों का या उनके घरों में उल्टा पानी जाने के लिए औऱ जहां जहां पुलिया बना है लगभग 40 % कंपनी ने रोड के साथ पुल तो बना दिया लेकिन उस पुल के दोनों तरफ पानी का निकास कैसे होगा जिसके लिए कंपनी ने कोई प्रयास नहीं किया जिसके चलते पहले ही बारिश में रोड जगह-जगह दबने लगी है और आज तो ककरी मोड़ पर एक कोयला लेकर जा रहे टेलर के चारों पहिए रोड के अंदर दब गए जिससे बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बचा। आनन-फानन में दबे हुए रोड पर गांवर कंपनी ने कंक्रीट डाल दिया हैl
अभी तक इन सब पुलों से पानी का बहाव जो होगा वह कैसे निकलेगा कंपनी ने इसका उपाय नहीं किया है और ना ही इनके हाव भाव से लगता है कि आगे यह करेंगा।