उत्तर प्रदेश
झूठी अफवाह पर परेशान रही पुलिस
झूठी अफवाह पर परेशान रही पुलिस
घोरावल(पी डी)सोनभद्र : घोरावल नगर के वार्ड नंबर चार निवासी मकबूल पुत्र नियामत अली ने बुधवार को कोतवाली पर तहरीर देकर बताया कि नगर के रज्जाक पुत्र मोहम्मद सलाम ने झूठी अफवाह कर उन्हें मान सम्मान पर ठेस पहुंचाई है। जिससे वह काफी मानसिक तनाव में हैं। सामाजिक तथा मानसिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचने के कारण उन्होंने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनकी शिकायत है कि रज्जाक ने उन पर गोवंश करने की झूठी अफवाह फैला दी है। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित मकबूल की तहरीर पर आरोपित रज्जाक पुत्र मोहम्मद सलाम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुटी है।