डॉ सोने लाल पटेल जी की 71 वी जयन्ती पर सादर नमन.
वली अहमद सिद्दीकी
सोनभद्र शक्तिनगर।
क्षेत्रीय कार्यालय अपना दल एस शक्तिनगर सोनभद्र उत्तर प्रदेश, मनाई गई यश: कायी डॉ. सोनेलाल पटेल की मनाई गई 71 जयंती ।
क्षेत्रीय कार्यालय अपना दल एस शक्तिनगर सोनभद्र उत्तर प्रदेश,02/07/2020 को मनाई गई यश: कायी डॉ. सोनेलाल पटेल की मनाई गई जयंती ।
किसानों,कमरों,वंचितों, शोषितों व मज़दूरों के मसीहा व दूसरी आज़ादी आंदोलन के प्रणेता यशकायी बोधिसत्व महामना डॉ सोने लाल पटेल जी की 71 वी जयन्ती पर सादर नमन…..आज 2 जुलाई 2020 को क्षेत्रीय कार्यालय अपना दल एस शक्तिनगर सोनभद्र स्थित पार्टी कार्यालय जिला उपाध्यक्ष सोनभद्र अनिल कुमार पाण्डेय,राज कुमार पटेल जोन प्रभारी शक्तिनगर , उदित पटेल विधान सभा उपाध्यक्ष 403 दुद्धी सोनभद्र,सेक्टर अध्यक्ष अवधेश कुमार ,विकाश कुमार,सनी कुमार, दिनेश कुमार, संजय तिवारी,संतोष कुमार रजक उपस्थित रहे।