उत्तर प्रदेश शासन से मनोनीत सभासद का हुआ शपथ ग्रहण

(अशोक मद्धेशिया संवाददाता)चोपन। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नगर पंचायत चोपन में नामित किए गए 3 सभासदों में से दो सभासदों का कुछ माह पूर्व ही शपथ ग्रहण हो चुका था परंतु एक सभासद के नाम मे गड़बड़ी आ जाने के कारण शपथ ग्रहण नही हो सका था जिसके पश्चात शासन को रिपोर्ट भेजी गई जहा से नाम संसोधन होने के बाद पुनः गुरूवार को नामित सभासद सावित्री देवी को ओबरा एसडीएम प्रकाशचंद्र ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नामित सभासद को उपस्थित लोगों ने बधाई दी। इस दौरान नामित सभासद ने कहा कि मुझे आज जो जिम्मेदारी दी गई है उसका निर्वहन मैं पूरी ईमानदारी से करूंगी तथा शासन द्वारा जो भी योजना लागू होगा उसे प्रचार प्रसार कर पात्र लोगो तक पहुचाने का पूरा प्रयास करूंगी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम,चेयरमैन प्रतिनिधि उष्मान अली,मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह, जिला महामंत्री रामसुंदर निषाद,अंजना सिंह,प्रदीप अग्रवाल,धर्मेश जैन, ऊषा देवी,पिंटू जायसवाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।