अति पिछड़े इलाके मे हाईस्कूल मे टाप आने वाली बच्ची को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया
अति पिछड़े इलाके मे हाईस्कूल मे टाप आने वाली बच्ची को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया
चोपन (संवाददाताअशोक मद्धेशिया) जनपद सोनभद्र के अति पिछडे़ इलाके मे भाजपा मंडल चोपन के अंतर्गत सुमार बेलकप के बंजर टोला के आदिवासी छात्र/छात्राओं ने हाई स्कूल मे बिना ट्यूशन, बिना लाईट के टाप कर अलग ही मुकाम हासिल किया है जिसे देखते हुए चोपन मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व मे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शुशीला कुमारी पुत्री मुन्नी लाल 426/600 प्राप्त कर 71%,राजकीय बालिका हाईस्कूल पईका वही पईका हाईस्कूल के बबलू पुत्र राजेंद्र
328/600अंक प्राप्त कर54.66%,व रोहित कुमार पुत्र अनिल कुमार 318/600 अंक प्राप्त कर 53% प्राप्त करने वाले बच्चों को फेसमास्क, अंगवस्त्र, व पेन डायरी देकर सम्मानित किया वही मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि अति पिछड़े इलाकों मे सुमार बेलकप मे आदिवासी बच्चों ने टाप कर यह साबित कर दिया मेहनत करने वालो की कभी हार नही होती है अन्ततः चोपन मण्डल इन तीनों बच्चों की पढाई का पूरा जिम्मा लेता है क्योंकि पढ़ेगा इण्डिया तभी तो बढ़ेगा इण्डिया।इस मौके पर मण्डल उपाध्यक्ष संदीप पाण्डेय, महामंत्री विकास चौबे,सोनू मोदनवाल, संजय केशरी ,बेलकप प्रधान धरमेन्द्र मौर्या इत्यादि लोग उपस्थित रहे।