युवक का धारदार हथियार से निर्मम हत्या किए जाने से इलाके में सनसनी
सोनभद्र,,,बग्घा सिंह,,,,बीजपुरथाना क्षेत्र के ग्राम सभा महरि कला के टोला कैमहा डाड़ में एक युवक का धारदार हथियार से निर्मम हत्या किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई।परिजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले के जाँच पड़ताल में जुट गई।
प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव ने बताया कि गीताप्रसाद 30 पुत्र सुख लाल विश्वकर्मा निवासी महरि कला टोला कैमहा डाड़ बुधवार को घर से निकला था उसके घर के लोग खजबींन कर रहे थे की गुरुवार की सुबह 200 मीटर की दुरी पर एक खुले घर में उसकी लाश मिली जिसमे कोई रहता नही था उसी में गीता प्रसाद30 पुत्र सुख लाल विश्वकर्मा की गर्दन पर धारदार हथियार से निर्मम प्रहार कर मौत के घाट उतारा गया शव मिला।परिजनों की सूचना पर मौके पर जाकर जाँच पड़ताल किया गया ।उसके पश्चात शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई कर पोस्ट मार्टम के लिए शव को भिजवाया गया।घटना की सूचना मिलते ही एडिसनल एस पी ओ पी सिंह,क्षेत्राधिकारी संजय बर्मा, भी मौके पर पहुँच कर पीड़ित परिवार से जाकारी ली तथा मौके का जाँच पड़ताल गहनता की ।उन्होंने आश्वासन दिया की असलियत जो भी होगा खुलासा कर सामने ला दिया जाएगा।पोस्ट मार्टम के पश्चात स्थितियां और स्पष्ट हो जाएगी।इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया वही इलाके में दहशत ब्याप्त हो गया है।घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है।पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।पत्नी और दो बच्चों के सिर से साया उठ गया।अनाथ पत्नी और बच्चो के परिवरिश की समस्या खड़ी हो गई है।मृतक के भाई नेवल प्रसाद विश्वकर्मा की तहरीर पर आपराधिक मुकदमा की धारा 302,201 हरि प्रसाद पुत्र रामबदन पर आशंका जताते हुए दर्ज कराया है।आरोपियों की सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है।