फर्जी डिग्री लगाकर 10 सालो से नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ दुद्धी कोतवाली में मामला दर्ज
फर्जी डिग्री लगाकर 10 सालो से नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ दुद्धी कोतवाली में मामला दर्ज
दुद्धी(रवि सिंह)शिक्षा क्षेत्र दुद्धी के अंतर्गत रन्नू प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत एक शिक्षक के खिलाफ फर्जी डिग्री पर नौकरी करने के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।आरोप है कि शिक्षक आगरा के किसी विश्वविद्यालय से फर्जी बीएड की डिग्री लेकर पिछले 10 सालों से बतौर शिक्षक कार्य कर रहा था।
प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार के तहरीर पर अमुक शिक्षक पंकज कुमार निवासी चुनार के खिलाफ 419 ,420 467,468 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक शिक्षक 2010 से शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहा था जो बीच मे 2 साल नौकरी नहीं किया ,बाद में हाइकोर्ट से आदेश लेकर नौकरी पुनः जॉइन किया था।2004-2005 में आगरा के किसी महाविद्यालय से बीएड की डिग्री ली थी।खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि शासन ने उस विश्वविद्यालय से लिये 2500 अध्यापकों की डिग्री शासन ने फर्जी करार कर दिया है।उसी विश्वविद्यालय की डिग्री पर शिक्षक पंकज कुमार नौकरी कर रहें थे जिसे शासन ने फर्जी करार कर दिया है।इस मामले में अध्यापक के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में मामला पंजीकृत करवाया गया है।