खुद लापरवाही बरत, दुसरो का काट रहे चालान, इन पुलिस वालों का कौन काटेगा चालान
खुद लापरवाही बरत, दुसरो का काट रहे चालान, इन पुलिस वालों का कौन काटेगा चालान
मास्क न लगाने वालों पर पुलिस काट रही चालान, लेकिन खुद मास्क कैसे पहनते है ये नही ज्ञात, लोगो में डर का माहौल व चर्चा का विषय
फ़िलहाल में सोनभद्र पुलिस भी कुछ दिनों पहले आई है कोरोना की चपेट में फिर भी लापरवाही कर रहे दुद्धी के कुछ पुलिस वाले
कही चालान पत्र के साथ साथ कोरोना जैसी भयंकर बिमारी भी ना देदे लोगो को, चालान कटवाने वाले लोगों में भी डर का माहौल
पत्रकार को भी माक्स न लगाने पर पुलिस ने किया चालान
दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र: कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए आज पूरा देश लड़ रहा है सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य हो गया है घर से बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाना अनिवार्य हो गया है इसी क्रम में जनपद सोनभद्र के नगर पंचायत दुद्धी में दिनांक 2 जुलाई को शाम को बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगो को दुद्धी पुलिस के द्वारा चालान काटा जा रहा है वही ये भी देखने को मिला की पुलिस बिना मास्क लगाये लोगो का चालान तो काट रही है लेकिन खुद मास्क को लगाने का तरीका पता नही है मास्क तो रखे है लेकिन मुँह और नाक को ढकने के लिए नही ।
अब इन पुलिस वालों से लोगों में डर का माहौल कायम हो गया है क्योंकि कुछ दिनों पहले ही जनपद सोनभद्र में कुछ पुलिस वाले कोरोना से संक्रमित हो गये है।
लोगो में चर्चा का विषय बन गया है कि बिना मास्क लगाये लोगो का तो चालान पुलिस काट रही है लेकिन खुद जागरूक नही है मास्क कैसे लगाया जाता है ये भी ज्ञात नही, इनका चालान कौन काटेगा?
इन्हें कौन जागरूक करेगा?
बड़ा सवाल ये भी की ये लोग जो चालान काट कर चालान पत्र दे रहे है ये खुद के हाथों को कितना सेनेटाइज करते है?