अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर नाला में पलटा, ट्रैक्टर मालिक की मौत
सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के कैथी गांव के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर नाला में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर मालिक/चालक विभूति नारायण सिंह( 45 नागेश्वर सिंह की मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उधर घटना की जानकारी होने पर पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही में जुट गईपुलिस के मुताबिक बुधवार की शाम करीब सात बजे कैथी गांव के समीप सड़क के किनारे नाले में अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबे कुसी गांव निवासी किसान एवं ट्रैक्टर मालिक/चालक विभूति नारायण सिंह की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंच कर उनकी मदद करने में जुट गए।
कुछ देर बाद उनके घरवाले भी पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से घायल को घरवालों ने कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला और आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए।यहां डॉक्टर ने घायल को देखते ही मृत घोषित कर दिया। स्वास्थ्य कर्मियों की सूचना पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। बृहस्पतिवार सुबह दरोगा ने बताया कि मृतक के दो बच्चे हैं। पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही की जा रही है।