उत्तर प्रदेश

निजी सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने के मामले में 2 महिलाओं समेत 9 लोगों पर मुकद्दमा दर्ज,आरोपी भेजे गए जेल

निजी सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने के मामले में 2 महिलाओं समेत 9 लोगों पर मुकद्दमा दर्ज,आरोपी भेजे गए जेल 

बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र:बीते दिनों स्थानीय थानाक्षेत्र के ग्राम सभा डोडहर के डायमण्ड क्लब भवन में ग्रामीणों द्वारा भवन में शिफ्ट किए गए निजी सुरक्षा कर्मियों, व उनके मेडिकल परीक्षण हेतु आए हुए चिकित्सकीय टीम के सदस्यों पर किए गए हमले के मामले में बीजपुर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 महिलाओं समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

निजी सुरक्षाकर्मी कंपनी के प्रबन्धक सौरव चतुर्वेदी की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को चन्द्रासनी देवी पत्नी रामलल्लू, सीता देवी पत्नी देवधारी, बेनीलाल पुत्र लखन धरकार, छोटेलाल पुत्र रामस्वरूप, पुनत लाल पुत्र भुलई , इंद्र कुमार पुत्र छोटेलाल, अरविंद कुमार पुत्र रामजी, राजेश पुत्र लुटेरु, व रविन्द्र कुमार पुत्र देवधारी को गिरफ्तार कर आई पी सी की धारा 147,336,323,427 व 7 सी एल ए एक्ट के तहत मुकद्दमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

आपको विदित हो कि एन टी पी सी रिहंद स्टेशन के कालोनी परिसर की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी का नया टेंडर जारी हुआ था जिसके तहत उक्त सिक्योरिटी कम्पनी के निजी सुरक्षा कर्मियों को रिहंद परियोजना द्वारा बनवाए गए डायमंड क्लब के भवन में मेडिकल परीक्षण हेतु शिफ्ट करवाया गया था। निर्धारित योजना के तहत बीते बुधवार को जवानों के मेडिकल जांच हेतु जनपद सोनभद्र से चिकित्सकीय टीम के सदस्य भी वहाँ पहुँच गए थे। इसी दौरान किसी ने अफवाह फैला दी कि डायमंड क्लब के भवन में कोरोना से सम्बंधित लोगों को रखा जा रहा है। अफवाह को सही मानकर कुछ आक्रोशित ग्रामीणों ने जवानों व चिकित्सको की टीम पर हमला कर दिया। हमले में उनके द्वारा किए गए पत्थरबाजी से जहाँ कई जवान घायल हो गए वहीं भवन की खिड़की व बाहर खड़े चारपहिया वाहनों के शीशे भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button