उत्तर प्रदेश
KONE:: बज्रपात से चाचा भतीजे की मौत,मचा कोहराम
KONE:: बज्रपात से चाचा भतीजे की मौत,मचा कोहराम
(ब्यूरो चीफ,,जयदीप गुप्ता)कोन। स्थानीय थाना क्षेत्र के करईल गाँव में शुक्रवार की दोपहर लगभग दो बजे के करीब आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चाचा व् भतीजे की मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार रामप्यारे उरांव(61)पुत्र स्व.दया व अमरेश टोप्पो(24)पुत्र रामबृक्ष गाँव में ही घर से कुछ दूरी पर नीम के पेड़ के नीचे बैठे थे वही मौसम खराब होने की वजह से तेज तड़क गरज के बीच पास में आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से उक्त दोनो चाचा व् भतीजे की मौके पर ही मौत हो गयी वही सुचना मिलने पर पहुची पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।