Chopan:आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोरी की मौत
Chopan:आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किशोरी की मौत
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)जुगैल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर बाद ग्राम पंचायत नेवारी के टोला महम में अकाशीय बिजली की चपेट में आने से आरती कुमारी पुत्री विद्यापति बैसवार उम्र लगभग 14 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीलास्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जुगैल थाना क्षेत्र के नेवारी गांव के टोला महम निवासी विधापति बैसवार की पुत्री आरती कुमारी उम्र 14 वर्ष घर के ही समीप मंदिर के पास खेल रही थी तभी अचानक मौसम खराब हो गया और तेज गरज चमक के साथ बड़ी तेज धमाका हुआ जब तब कोई कुछ समझ पाता तब तक आरती आकाशीय बिजली की चपेट में आ चुकी थी। उधर मौत की सुचना पर पूरे गाँव में मातम फैल गया परिवारजनों का रो रो कर बूरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जीलास्पताल भेज दिया।