मारपीट में महिला घायल

मारपीट में महिला घायल
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के विसुंधरी गांव में मारपीट में महिला घायल हो गई।पुलिस ने बताया कि बुधनी देवी (65) पत्नी स्व बेचनराम निवासी विसुंधरी ने तहरीर देकर बताया है कि उसकी बेटी पूनम उसे कुछ दिन पूर्व घोरावल तहसील लेकर गई थी।वहां पूनम ने विधवा पेंशन बनवाने की बात कही परन्तु पूनम ने उसे बिना कुछ बताए अंधेरे में रखकर उससे जमीन की रजिस्ट्री करा लिया।इस बात की भनक लगी तो शुक्रवार सुबह उसने अपनी पुत्री पूनम से जब जमीन रजिस्ट्री कराने के सम्बंध में जानकारी लेनी चाही तो वह झगड़ा करने लगी। पूनम ने उसे अपशब्दों का प्रयोग किया व मारपीट किया जिसमें बुधनी घायल हो गई।पुलिस द्वारा उसका मेडिकल जांच व उपचार घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया।इस मामले में शुक्रवार को बुधनी की तहरीर पर पूनम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।