उत्तर प्रदेश

शिक्षको ने शाखा प्रबंधक पर दुर्रव्यवहार का लगाया आरोप

शिक्षको ने शाखा प्रबंधक पर दुर्रव्यवहार का लगाया आरोप

घोरावल(पी डी)सोनभद्र:शिक्षको पर घोरावल तहसील दुर्रव्यवहार जा रहे दुर्रव्यवहार एवं सरकारी कार्य मे बाधा उत्पन्न करने के विरोध मे ब्लॉक के शिक्षकों की शुक्रवार को विबीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता मे एक बैठक घोरावल मे की गई। जिलाध्यक्ष ने शिक्षकों के साथ हुए दुर्व्यवहारकी कड़ी निन्दा की। शिक्षकों का कहना है कि विगत दिवस शासन के निर्देश पर सरंगा न्याय पंचायत के शिक्षक ग्राम शिक्षा निधि व विद्यालय प्रबन्ध समिति के खातों से अवशेष धनराशि वापस करने हेतु बैक गये तो मैनेजर द्वारा असहयोग किया गया और शिक्षकों को आम लाईन मे लग कर आने को कहा गया। फिर कई घण्टों वाद कागजी खानापूर्ति के नाम पर वापस किया जाने लगा। शिक्षकों ने कार्य की शीघ्रता का हवाला दिया तो मैनेजर ने असभ्य भाषा का प्रयोग किया एवं देख लेने की धमकी भी दी।मैनेजर ने शिक्षक अविनाश चन्द्र शुक्ला को मारने के लिए हाथ उठाया व असभ्यता की और बाहर निकल जाने को कहा। शिक्षकों मे इस घटना से काफी रोष है। अशोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि उक्त मैनेजर के खिलाफ एफआईआर कराते हुए तत्काल हटाया नही गया तो जिले के समस्त शिक्षक बैंक संबन्धित सभी कार्यों को रोक देंगे। इस मामले से जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व बैक हेड को सूचित कर दिया गया है। महामंत्री इन्दुप्रकाश सिंह , राजकुमार, श्रीनाथ गुप्ता, विनोद कुमार, संजय मिश्रा ,अविनाश चन्द्र शुक्ला, रजनीश श्रीवास्तव, बाबू राम सिंह ,हिमांशु सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
उधर इस मामले में शाखा प्रबंधक का कहना है कि शिक्षकों की पूरी तरह से गलती है।सभी आरोप निराधार हैं।बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button