सर्प दंश से आठ लोग गंभीर
सर्प दंश से आठ लोग गंभीर
घोरावल(पी डी)सोनभद्र: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर बीते चौबीस घंटे में सर्प दंश से आठ लोग गंभीर हो गए।जानर निवासी ममता (16) पुत्री श्यामलाल यादव को गुरुवार को पैर में सांप ने काट लिया।इसी तरह बरसोता निवासी दीपक कुमार (16) पुत्र यशवंत, पड़वनिया निवासी रमेश (30) पुत्र शोभनाथ, हिनौती निवासी विश्वजीत (21) पुत्र कल्लू और मिर्जापुर जिला के मड़िहान तहसील के ताती निवासी सुभावती (22) पत्नी इंद्रेश पाल को खेत में काम करते समय गुरुवार की शाम पैर में सांप ने डस लिया।गुरुवार की रात लोहांड़ी निवासी विजयलाल यादव (20) को एक दुकान पर सांप ने डस लिया। वीरकला निवासी यश वर्मा (15) पुत्र अभिन्दु शुक्रवार सुबह गांव में एक सांप ने उसके पैर में डस लिया।इसी तरह सोनभद्र के पटवध निवासी इसरावती देवी (32) पत्नी विजय पाल को परिजनों ने गुरुवार की शाम को भर्ती कराया। परिजनों ने बताया कि दस दिन पहले उसे सांप ने डसा था। सभी पीड़ितों को ख़िरीहिटा गांव में वैद्य देवधारी के यहां भर्ती कराया गया।सभी सर्पदंश पीड़ितों की हालत खतरे से बाहर बताई गई।