उत्तर प्रदेश
महिला से छेड़खानी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अजयन्त कुमार सिंह
युपी0 मीरजापुर थाना चुनार कोतवाली पुलिस ने महिला से छेड़खानी के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 अमर सिंह चौहान व उनके सहयोगी का0 राजू राय द्वारा थाना चुनार पर महिला के साथ छेड़खानी के संबंध में पर पंजीकृत मु0अ0स0- 178/2020 धारा 452,354ख,323,504 भा0द0वि0 की विवेचना व वाछिंत आरोपी की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी छोटू उर्फ जयचन्द पुत्र बहादुर निवासी एबकपुर मोहाना थाना चुनार को आज गुरुवार को दोपहर समय एक बज कर पचास मिनट पर पुलिस द्वारा लालदरवाजा टैम्पु स्टैण्ड से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया