अपना दल (सोनेलाल) के नाम से 51 हजार का चेक दिए-अभिषेक चौबे
अशोक कनोजिया।
सोनभद्र
सोनभद्र। जनपद के जुझारू, कर्मठ वरिष्ठ नेता अभिषेक कुमार चौबे (अधिवक्ता हाई कोर्ट) राष्ट्रीय सचिव विधि मंच अपना दल (एस) पूर्व प्रत्याशी ओबरा विधानसभा सोनभद्र ने अपना दल (सोनेलाल) के नाम से पार्टी फण्ड में अपने यूनाइटेड बैंक ऑफ इण्डिया शाखा अल्लापुर चेक संख्या 795699 से 51000रुपये चेक काटकर भेट किये।
श्री चौबे ने कहा कि किसानों, कमरों, वंचितों, शोषितों व मज़दूरों के मसीहा व दूसरी आज़ादी आंदोलन के प्रणेता यशकायी बोधिसत्व महामना डॉ सोने लाल पटेल की 71 वी जयन्ती पर सादर नमन आज 2 जुलाई 2020 को ओबरा विधानसभा में डीबुलगंज स्थित पार्टी कार्यालय पर डॉ साहब के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात डॉ साहब के पुराने कार्यकर्ता मिशिला सिंह पटेल का उनके बीना स्थित आवास पर माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर के सम्मान किया गया जिसमें ओबरा विधानसभा अध्यक्ष उदित रवानी, कोषाध्यक्ष सुनील रावत, युवा मंच अध्यक्ष अजित सिंह, सर्वेश चौबे कार्यालय प्रभारी, प्रवेश पटेल, राजेश गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे। अस्वस्थता के वजह से राष्ट्रीय सचिव (वि0म0) अभिषेक चौबे ने वीडियो काल के माध्यम से सहभागिता सुनिश्चित की।