सोनभद्र,समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक की गई l बैठक

हाजी सलीम हुसैन,,
सोनभद्र। जनपद सोनभद्र आज दिनांक 4 जुलाई 2020 को समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक की गई l बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया l बैठक में कानपुर में हुए मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस वालों को श्रद्धांजलि सभा की गई एवं शोक सभा किया गया l बैठक में सेक्टर एवं बूथ गठन पर चर्चा की गई और स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव पर चर्चा की गई l बैठक में दर्जनों भाजपा बसपा एवं कौमी एकता दल छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण किया l जिसको सपा जिला अध्यक्ष ने माला पहनाकर स्वागत किया l बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से अनुरोध कि आज से ही स्नातक एवं शिक्षक एमएलसी चुनाव में लग जाएं और मतदाताओं से संपर्क कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का काम करें l भाजपा सरकार में किसानों का उत्पीड़न चरम सीमा पर है l भाजपा सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है भाजपा सरकार में पुलिस प्रशासन सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी l श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के आवाहन पत्र को समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गांव गांव पहुंचाने का काम करें l बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा एवं रमेश चंद दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार में जब पुलिस वाले सुरक्षित नहीं है तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी l भाजपा सरकार गुंडों एवं माफियाओं को संरक्षण दे रही है l भाजपा सरकार में किसी का भला नहीं होने वाला है l बैठक के अंत में पूर्व मंत्री माननीय विजय सिंह गौड़ के छोटे भाई एवं सेक्टर प्रभारी सदानंद जी के बेटे के आकस्मिक निधन पर शोक सभा की गई l समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से बसपा से नरेंद्र प्रताप सिंह पटेल उमेश यादव का शिव हम आज फरीदी महेश चंद्र भारती बच्चू लाल कनौजिया बालेश्वर सिंह श्रीनिवास राकेश सिंह जफर निसार कौमी एकता दल छोड़ साहिल अंसारी इकरार दयाराम मौर्य एवं भाजपा से निशांत सिंह पटेल दिनेश सविता दया विवेक सिंह अंकित पांडे सूर्यमणि कनौजिया मुकेश कुमार आदि लोगों ने सपा की सदस्यता ग्रहण किया बैठक में मुख्य रूप से मोहम्मद सईद कुरैशी राम निहोर यादव रामप्यारे पटेल देवचरण सिंह यादव निर्मल चेरो उमाशंकर सिंह गौड़ रमेश सिंह यादव अनिल प्रधान महफूज आलम खान विजय शंकर जयसवाल रमेश वर्मा कामरान खान ओमप्रकाश त्रिपाठी पवन पटेल बाबूलाल यादव जुबेर आलम परमेश्वर यादव नाममवर कुशवाहा राम सेवक यादव त्रिपुरारी गौड़ मनु पांडे प्रमोद यादव राजेश विश्वकर्मा मानिचंद कनौजिया हिदायतुल्ला राम सजीवन यादव अनवर कुरैशी हरिशंकर यादव कामेश्वर प्रजापती अशोक गौड़ जितेंद्र बिहार बाबू हाशमी जगत पटेल राजेश यादव सूरज चौरसिया रमेश कुशवाहा लतीफ खान लालव्रत यादव कुलदीप यादव चंद्रबली सिंह पटेल मनोज कुमार गुप्ता प्रदीप कनोजिया कृपा शंकर चौहान दिनेश गर्ग श्री रत्नेश यादव सुनील कुमार राज नारायण भारतीय त्रिपाठी अजीत मौर्या सुरेश कुशवाहा मुकेश यादव मुनीर अहमद रविंद्र राजमणि बीना से अमरनाथ हाजी सलीम हुसैन कुशल सिंह श्याम बिहारी गौड़ मनोज सिंह सुरेंद्र दयाराम और नरेंद्र प्रताप सिंह साहिल बालेश्वर अशोक पटेल सत्यदेव पांडे रविंद्र गुर्जर विपिन सिंह कश्यप नितीश पांडे शुभम उमेश चौबे धीरज मोदनवाल तीसरा शर्मा सत्यनारायण भानु प्रताप कुशवाहा अमन पाठक सूर्यमणि कनौजिया के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे आपका सेवक अनिल यादव प्रधान समाजवादी पार्टी जनपद सोनभद्र l