मोटर सायकिल व बोलेरो की टक्कर मे बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल
मोटर सायकिल व बोलेरो की टक्कर मे बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल
मामला नधिरा मोड के पास का
बभनी(अजीत पांडेय)थाना क्षेत्र के नधिरा गाव के बैरागो टोला निवासी बाइक सवार दो लोग ब्लोरो की चपेट मे आने से गम्भीर रूप से घायल हो गये ।घायलो को पुलिस की मदद से बभनी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है
थाना क्षेत्र के नधिरा मोड के पास नधिरा के बैरागो टोला से म्योरपुर बैक पैसा निकालने जा रहे बाइक सवार दो लोग रेणुकूट की तरफ से आ रही ब्लोरो की चपेट मे आ गये ।बाइक सवार लक्ष्मण प्रसाद 35 पुत्र शिवमंगल गोड , रमाशंकर गोड 40 पुत्र सुरत लाल गम्भीर रूप गम्भीर चोट आयी घायलों को बभनी अस्पताल मे भर्ती कराया गया।जहा चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा था।उपनिरीक्षक संजय पाल ने बताया कि घायलों को उपचार कराया जा रहा है वही दुर्घटना मे सामिल ब्लोरो व बाइक हिरासत मे ले लिया गया है।