उत्तर प्रदेशसोनभद्र

विंढमगंज,भूत प्रेत को ठीक करने गया ओझा की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत

राकेश केशरी,

विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत झारखंड बॉर्डर पर स्थित मेदनिखाड ग्राम पंचायत भुइँया टोला निवासी वार्ड सदस्य व ओझा शिवप्रसाद भुइयां उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र नंदलाल पड़ोसी ग्राम पंचायत धूमा में बुटन गुप्ता पुत्र गणेश गुप्ता के घर पर भूत प्रेत को ठीक करने के लिए ओझाई करने बीती रात गया था कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई मौत की सूचना पर पहुंचे विंढमगंज एसआई गोपाल राय ने ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु दुध्दि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहीं मृतक की पत्नी फुलवसिया देवी ने मौके पर पहुंचकर दहाड़े मार कर रोने लगी तथा अपने पति को गला दबाकर मारने का आरोप लगाने लगी।
मृतक ओझा के मौत की सूचना पर ग्रामीणों का जत्था घटनास्थल पर आज सुबह पहुंचने शुरू हो गए थे मौके पर मौजूद मृतक की पत्नी फुलवसिया देवी ने शव को पकड़ कर दहाड़े मार कर रो रही थी तथा आरोप लगा रही थी मेरे पति कल घर से देर शांम खाना खाकर ठीक-ठाक से बुटन गुप्ता पुत्र गणेश गुप्ता के यहां ओझाई करने की बात कह करके आए थे तो रात्रि में ना जाने बुटन गुप्ता व उसके परिजनों ने मेरे पति के साथ क्या बर्ताव किया व कैसे मेरे पति का जान मार दिया अब तो यही लोग बता सकते हैं अपने आप मेरे पति की मौत नहीं हुई है जरूर उक्त लोग ने मिलकर के मेरे पति का गला दबाकर जान मार दिया है अब हमारे छोटे-छोटे इन चार बच्चों का कौन परिवरिश करेगा इतना कहकर रोते-रोते बेसुध होकर बेहोश हो जा रही थी।
मौके पर मौजूद धूमा ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में महुआ के वृक्ष ज्यादा है इसके फूल को बीन करके लोग अवैध महुआ का शराब बनाकर पिते हैं तथा जादू टोना को ठीक करने के लिए रात में पीड़ित लोगों के घर जाकर देवी देवताओं का भजन भाव करते हैं तथा ओझाई के दौरान चढ़ाए गए मुर्गा व दारू का सेवन छक कर करते है। मृतक ओझा की मौत धूमा ग्राम पंचायत में बुटन गुप्ता जो हरनाकछार ग्राम पंचायत के निवासी हैं बीते कुछ वर्षों से यहां आकर कच्चे का दो खपरैल मकान बनाकर अपनी पत्नी व एक बच्चे के साथ रहते हैं बीती रात ओझाई के दौरान कैसे ओझा की मौत हुई यह कह पाना मुश्किल लग रहा है
सूचना पर पहुंचे थाने के एसआई गोपाल राय ने शव को ग्राम प्रधान व स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पंचनामा कराकर अंत परीक्षण हेतु दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा तथा मृतक ओझा के मौत के बाबत कहा कि ओझा की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है तथा मृतक के परिजनों के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button