मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र शाखा कार्यकरिणी का किया गया विस्तार

सोनभद्र:मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र शाखा द्वारा 2021–22 सत्र की प्रथम बैठक शनिवार को अध्यक्ष अमित गोयल एडवोकेट के आवास पर उनकी अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में अप्रैल माह से होते आ रहे कार्यक्रम का विवरण रखा गया और आगे होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पे चर्चा हुई।उसके पश्चात शाखा कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।बैठक में अध्यक्ष अमित गोयल ने अप्रैल माह से होता आ रहे कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।बैठक में शाखा सचिव शिखर केडिया ने कार्यकारिणी का विस्तार किया।सदस्यों द्वारा मंच में नए कार्यक्रम के लिए सुझाव दिए गए।बैठक में मुख्य रूप से संरक्षक विजय कनोडिया,विमल अग्रवाल,संथापक अध्यक्ष रवि सर्राफ ,निवर्तमान अध्यक्ष पंकज कनोडिया,कोषाध्यक्ष रितेश अग्रवाल जी,संजय अग्रवाल जी,प्रदीप खैतान,संजय अग्रवाल जी,विकास चौधरी,भरत चौधरी,शुभम अग्रवाल,रविन्द्र अग्रवाल(पिन्नु),अमित केडिया,तरुण केडिया,राकेश जालान,नितेश जालान,मनोज अग्रवाल,रवि केजरीवाल,विवेक परशुरामपुरिया,विनय अग्रवाल,आशुतोष झुनझुनवाला ,हर्षित चौधरी,रमेश गोयल उपस्थित रहे।