उत्तर प्रदेश
करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत
करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत
विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिटिहिनिया में बीती रात्रि 2 बजे11000 विद्युत स्पर्शाधात से एक युवक की मौत हो गई। मिटिहिनिया निवासी लालचंद उराव उम्र 45 वर्ष पुत्र रामनरेश उराव के घर के पास रात्रि में अचानक 11000 विद्युत तार जमीन पर गिरा तथा खूँटे से बधे बैल को हटाने का प्रयास कर ही रहा था कि अचानक विद्युत तार की चपेट में आने से घायल हो गया ।लोग आनन-फानन में उसे वाराणसी अस्पताल ले गए जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।