उत्तर प्रदेशसोनभद्र
210 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर पकड़ा गया
अशोक कनोजिया
सोनभद्र 210 ग्राम हेरोइन के साथ तस्कर पकड़ा गया
सोनभद्र 210 ग्राम के हेरोइन के साथ तस्कर को शाहगंज पुलिस ने पकड़ा। शाहगंज एसएचओ भुवनेश्वर पांडेय मय हमराही अपराधियो की तलाश में गश्त पे निकले थे।दबिश देकर आरोपी रामजी पाठक पुत्र शिवशंकर पाठक निवासी ग्राम उमरी शाहगंज को पकड़ लिया गया।तलाशी लेने पे आरोपी के पास से कुल 210 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ।।हेरोइन तस्कर को 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।