पेट्रोल डीजल के मूल्यों में अभूतपूर्व बढोत्तरी को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा सौंपा ज्ञापन
पेट्रोल डीजल के मूल्यों में अभूतपूर्व बढोत्तरी को लेकर कांग्रेस पार्टी द्वारा सौंपा ज्ञापन
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:पेट्रोल डीजल के मूल्यों में अभूतपूर्व बढोत्तरी को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन खंड विकास अधिकारी घोरावल उमेश सिंह को कांग्रेस पार्टी द्वारा शनिवार को सौंपा गया। जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने ज्ञापन में कहा है कि पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क व मूल्यों में मार्च महीने से बार बार की जा रही अनुचित बढोत्तरी से देशवासियों को काफी पीड़ा व परेशानियां दी हैं।कोरोना संकट के समय एक तरफ देशवासी स्वास्थ्य एवं आर्थिक महामारी से लड़ रहे हैं, वहीं पेट्रोल व डीजल के मूल्य व उत्पाद शुल्क को बार बार बढ़ाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है। मई 2014 में पेट्रोल पर 9.2 रुपए एवं डीजल पर 3.46 रूपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क था। पिछले छह साल में भाजपा सरकार के दौरान पेट्रोल में 23.78 रूपए और डीजल में 28.37 रुपए प्रति लीटर उत्पाद शुल्क की अतिरिक्त बढोत्तरी की।
उत्पाद शुल्क में बार बार वृद्धि कर मोदी सरकार ने पिछले छह वर्षों में 18 लाख करोड़ रुपए कमा लिए। इसके बाद मार्च महीने से सरकार लगातार डीजल पेट्रोल की कीमतों व उत्पाद शुल्क में वृद्धि कर रही है।कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से मांग किया है कि वह सरकार को निर्देश दें कि 5 मार्च 2020 के बाद पेट्रोल व डीजल के दामों व उत्पाद शुल्क में की गई बढोत्तरी को तत्काल वापस ले। इस अवसर पर पूर्व महासचिव मोहम्मद सेराज हुसैन, नामवर सिंह कुशवाहा, राजबली पांडेय, रविशंकर त्रिपाठी, वंशीधरदेव पांडेय, मोहनलाल बियार, आशुतोष देव पांडेय मौजूद रहे।