टेलर में ट्रक ने पीछे से मारा जोरदार टक्कर
टेलर में ट्रक ने पीछे से मारा जोरदार टक्कर
डाला(संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि)पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला चढ़ाई पर टेलर को ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया स्थानीय लोगों के मदद से ट्रक के चालक वं ट्रक में बैठे सवारी को सुरक्षित बाहर निकाला गया प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक मालिक अपने बच्चों के साथ रेणुकूट से ओबरा अपने ही ट्रक पर बैठकर आ रहा था जैसे ही डाला चढ़ाई के ढाल पर पहुंचा तो आगे से बड़ी ही तेजी से टेलर जा रहा था और डाला चढ़ाई के मोड़ पर अचानक से टेलर मोड़ दिया जिसके कारण पिछे से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर टेलर में जाकर भीड गई। और सूचना पाकर स्थानी चौकी इंचार्ज मय पुलिस बल सहित बरसात में भीगते हुए अपने
जिम्मेदारियों का निर्वहन कर जाम हुए रोड को धीरे धीरे क्रेन के माध्यम से खाली कराया ।इस घटना में घायल प्रिया कुमारी पुत्री श्याम जी यादव चालक पप्पू यादव पुत्र जय राम यादव निवासी ओबरा जो कि एक परिवार के सदस्य थे।