उत्तर प्रदेशसोनभद्र
गमछे के सहारे युवक लटका मिला शव मचा हड़कंप
डाला से ,,, सोनु पाठक
डाला। चोपन थाना क्षेत्र के गुरूमरा से अन्दर जुडवानी गांव के पास बिती रात शनिवार को युवक ने गमछा के सहारे पेड पे लटकर जीवन लीला समाप्त कर ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार।
मोतीलाल पुत्र लालमन उम्र 40 वर्ष ग्राम जुड़वा नी पनारी थाना चोपन ने महुए की पेड़ से टंगकर फांसी लगाली जिससे उक्त व्यक्ति की मौके पर तडप कर मौत हो गई जिसकी सूचना गांव वालो के सुचना के बाद मौके पे पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।