Obra::महाविद्यालय में हुआ बृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
Obra::महाविद्यालय में हुआ बृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
पौधारोपण से बना रहेगा प्रकृति का संतुलन- डॉ प्रमोद कुमार
ओबरा (जय दीप गुप्ता ब्यूरो)सोनभद्र:नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में रविवार को बृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे इमली,जंगल जिलेबी,सागौन,जामुन,पाकर,सहजन,अशोक,गुलमोहर सहित तमाम फलदार,छायादार व औषधीय पौधे लगाए गये।बताते चले कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक संस्था में आवंटित लक्ष्य प्रति संस्था एक हजार पौधे के सापेक्ष वृक्षारोपण की कार्यवाही निर्धारित की गई थी।जिसमें ओबरा महाविद्यालय द्वारा लक्ष्य को पूरा करते हुए कुल 1014 पौधे लगाकर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन,दैवी आपदा से मुक्ति तथा पृथ्वी को हरा भरा रखने के लिए पौधरोपण का विशेष महत्व हैं।
वृक्ष सुंदरता और हरियाली के साथ प्राणवायु ऑक्सीजन देते है।पौधों को ज्यादा से ज्यादा लगाना चाहिए एवं उनकी रक्षा की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए।इस दौरान महाविद्यालय के पर्यावरण प्रभारी व राष्ट्रीय सेवा योजना सोनभद्र के नोडल अधिकारी प्रो उपेन्द्र कुमार ने पर्यावरण के संतुलन में वृक्ष का महत्व बताते हुए अधिकाधिक पौधारोपण करने का आवाहन किया।पौधरोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रमोद केशरी,महेश पाण्डेय,सैफ्फुद्दीन,राजकुमार यादव मौजूद रहें।