*संस्कार भारती द्वारा गुरु का सम्मान

*संस्कार भारती द्वारा गुरु का सम्मान
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)चोपन नगर अखिल भारतीय लोक कला के लिए समर्पित संस्कार भारती शाखा सोनभद्र द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रावटसगंज के हरिकेश यादव का सम्मान किया गया वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से कोई कार्यक्रम नहीं हो पा रहा है इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए उनके आवास पर संस्कार भारती के नगर संयोजक डॉ संजय कुमार सिंह ने अंगम वस्त्र व श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चे आदित्य कुमार सिंह अनिकेत शाश्वत उत्कर्ष उपस्थित थे इस अवसर पर हरिकेश यादव ने संस्कार भारती का आभार व्यक्त किया और उन्होंने बच्चों से यह आग्रह किया कि माता-पिता के बाद ज्ञान का अक्षर और जीवन में कुछ बनाने की कला गुरु के पास होती है जो बच्चे गुरु की आज्ञा को शिरोधार्य करके जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं वह धैर्यशील संस्कारवान और देश के हित में हमेशा तत्पर रहते हैं
नगर संयोजक संस्कार भारती डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा जैसा नाम से परिलक्षित है लोगों को संस्कारवान बनाना राष्ट्र के उत्थान में भाग लेना कलाकारों को चाहे वह किसी भी विधा के हों उन्हें एक मंच प्रदान करना जिससे उनकी प्रतिभा लोगों के सामने आ सके गुमनामी के अंधेरे में जो कला साधक खोए हुए हैं उन्हें एक मंच प्रदान करती है संस्कार भारती अखिल भारतीय ही नहीं अपितु विश्व स्तर की एक संस्था है जिसके साथ कार्य करना प्रत्येक कला साधक को एक गर्व का अनुभव होता है गुरु पूर्णिमा के अवसर पर किसी गुरु का सम्मान संस्कार भारती के लिए एक गौरव का विषय होता है हम संस्कार भारती की लोग हरिकेश यादव का आभार व्यक्त करते हैं