दुद्धी विधायक ने पौध रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
दुद्धी विधायक ने पौध रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
म्योरपुर (सत्य पाल सिंह)सोनभद्र म्योरपुर वन रेंज के बगईया नार कम्पार्ट नम्बर 12 स्थित सुपाचुआ में रविवार को दुद्धी,विधायक हरिराम चेरो ने बृहद बृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की ,इस दौरान 11 स्थानों पर वन विभाग ने 80 हज़ार पौध लगाने का लक्ष्य रखा है। मौके पर श्री चेरो ने कहा कि मनुष्य और प्रकृति का मुख्य आधार जंगल पहाड़ और नदिया है इन्हें संरक्षित करना हम सब की जिमेवारी है।उन्होंने आह्वान किया कि पेड़ पौधों को सभी लोग अपना समझे और इसे काटने से रोकें, और बचाने का प्रयास करे ,इसे केवल वन विभाग की जिमेदारी मान कर न चले। ड़ी एफ ओ एम पी सिंह ने
विधायक को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि पौधों को बच्चो की तरह देख भाल की जरूरत है। पौध रोपण अभियान र्म्योरपुर ब्लॉक के 80 ग्राम पंचायतों और थाना परिसर में भी चला पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प लिया गया मौके पर जिला पंचायत सदस्य मान सिंह,गणेश कुमार जायसवाल,प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह राजेश मौर्या,काशी कुशवाहा,प्रभारी रेंजर राजेश सोनकर, बिजेंद्र सिंह, शिवकुमार यादव,साजिद खानं,सुधीर कुमार,ओम प्रकाश,छोटे लाल,विद्या पांडेय, आदि उपस्थित रहे।