सोनभद्र,अनपरा ,रेंजर नवीन राय व Cisf ,असिस्टेंट कमांडेंट वीके माथुर ने लोझरा में वृक्ष रोपण किया
वली अहमद सिद्दीकी/ उमेश सिंह।
वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को किया गया जागरूक वन विभाग के अधिकारयों ने लगाये पेड़
सोनभद्र-अनपरा प्रदेश में 25 करोङ वृक्षारोपण की आगाज को लेकर रेणुकूट वन प्रभाग के अनपरा रेंज रेंजर नवीन कुमार राय के अगुवाई में साथ मे केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल अनपरा सहायक कमांडेंट वी0के0 माथुर ने कुलडोमरी के टोला लोझरा में किया वृक्षारोपण लोझरा के कंपार्टमेंट नम्बर दो में 10 हेक्टेयर में आज हजारों पौधों का रोपण किया वी0के0 माथुर ने अपने संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का थीम बिट एयर पॉल्यूशन अर्थात वायु प्रदुषण को हराएं है। विश्व पर्यावरण दिवस की महत्ता को बताते हुए वायु प्रदूषण को कैसे कम किया जाए, इसके उपायों पर चर्चा की। कहा कि इन पौधों को लगाने के साथ उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित कराई जाए, इसका विशेष ख्याल रहे। उन्होंने पौधरोपण करके अभियान को बल दिया। मौसम में आ रहे उतार-चढ़ाव पर मानव निर्मित कारक ज्यादा महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे हैं। वृक्षों की कटाई बड़े पैमाने पर हो रही है। प्रदूषण चरम पर है। ऐसे में विश्व पर्यावरण दिवस का महत्व और भी बढ़ जाता है। 5 जून को विश्वकर्मा पर्यावरण दिवस के रुप में मनाया जाता है।
वृक्षारोपण में सभी प्रकार के फलदार वृक्ष लगाए गए कार्यक्रम में रेंजर वन विभाग नवीन कुमार राय और जिला पंचायत सदस्य कुलडोमरी बालकेश्वर सिंह,इंस्पेक्टर पी0के0 सिंह वन दरोगा संजय दुबे, रामलगन, राधाकृष्ण पाण्डेय, प्रेमशंकर पाण्डेय ,शिवमंगल भी उपस्थित रहे