उत्तर प्रदेश
कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाए त्यौहार _एस एस आई विनोद यादव

करमा(जय प्रकाश मौर्य)आगामी त्यौहार बकरीद व सावन के सोमवार को देखते हुए करमा थाना परिसर में वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद यादव की अध्यक्षता में गुरुवार सुबह 9:30 बजे पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने बताया कि त्यौहार को शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाए प्रतिबंधित पशुओं को ना काटे कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए त्यौहार को मनाएं उक्त अवसर पर सलमान अली सिराजुद्दीन छेदी शाह ग्राम प्रधान खैराही इलियास अली शकील अहमद मोहम्मद सिराज जलालुद्दीन अबुल हसन आदि लोग उपस्थित रहे!