उत्तर प्रदेश
आकाशीय बिजली से एक युवक अचेत

आकाशीय बिजली से एक युवक अचेत
घोरावल(पी डी)सोनभद्र:स्थानीय ब्लॉक के तिलौली कला गांव में शनिवार की रात में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक युवक अचेत हो गया।जानकारी के अनुसार शनिवार रात घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आकाशीय बिजली से प्रभावित तिलौली कला निवासी तारकेश मौर्या को उसके परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात तेज गरज चमक के साथ बारिश हो रही थी।उस समय तारकेश खेत से घर आने की तैयारी कर रहा था।उसी दौरान बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गया और अचेत हो गया। निजी साधन से परिजनों द्वारा उसे घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत में सुधार बताया गया।