आपसी विवाद में व्यक्ति ने चाकू से किया प्रहार,रेफर
आपसी विवाद में व्यक्ति ने चाकू से किया प्रहार,रेफर
विंढमगंज(राकेश केशरी)सोनभद्र थाना क्षेत्र के सलैयाडीह ग्राम पंचायत अंतर्गत कोन रोड में आज देर शाम लगभग 5:30 बजे आपसी विवाद में एक व्यक्ति ने सब्जी काटने वाले चाकू से रविंद्र कुमार भारती 24 पुत्र स्वर्गीय रामदेव राम को पीछे से मार दिया सूचना पर पहुंचे विंडमगंज थाने के दरोगा संजीव राय ने घायल से घटना के बाबत पूछताछ की वहीं प्राथमिक उपचार के बाद हॉस्पिटल के डॉक्टर आरडी प्रजापति ने हालात गंभीर देख दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर किया
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज देर शाम सलैयाडीह ग्राम पंचायत में दो लोगों के आपसी तू तू मैं मैं के दौरान रविंद्र कुमार भारती 24 पुत्र स्वर्गीय रामदेव राम को पड़ोस के ही सुरेश राम पुत्र स्वर्गीय राम ध्यान ने सब्जी काटने वाले चाकू से मार कर घायल कर दिया मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल रवीन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर लाकर प्राथमिक उपचार कराया जाने लगा वही सूचना पर पहुंची विंढमगंज पुलिस ने घायल रविंद्र कुमार से घटना के बाबत पूछताछ करने के पश्चात प्रार्थना पत्र देने की बात कही वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ आरडी प्रजापति ने कहा कि मामला चाकूबाजी से संबंधित है व गंभीर है प्राथमिक उपचार करने के बाद दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया है