नगवां ब्लाक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी ने वृक्षारोपण के द्वारा प्राकृतिक वातावरण का संदेश
नगवां ब्लाक प्रमुख व खंड विकास अधिकारी ने वृक्षारोपण के द्वारा प्राकृतिक वातावरण का संदेश
खलियारी(ओमप्रकाश जायसवाल)नक्सली प्रभावित विकास खंड नगवां क्षेत्र के सूदूर जंगल व पहाड़ में स्थित ग्राम पंचायत मऊकला गांव में सरकारी भूमि पांच विगहा में बागवानी रोपङ की की शुरूआत रविवार को प्रवीण कुमार सिंह ब्लाक प्रमुख नगवां प्रदीप कुमार तिवारी खंड विकास अधिकारी नगवां ने आम के वृक्ष का वृक्षारोपण करके किया जो प्राकृतिक वातावरण के लिऐ यह बागवानी नजीर बनेगा !
उत्तर प्रदेश सरकार की नई पहल की हर जनपद के ग्राम पंचायतों में जहाँ सरकारी भूमि पर्याप्त है उनको चिन्हित करके वहां पर बागवानी लगवाने के निर्देश को पलन के क्रम में नगवां विकास खंड के ग्राम पंचायत मऊकलां गांव में बागवानी लगाऐ जाने का उद्घाटन प्रमुख और बिडीओ ने किया !इस वृहद वृक्षारोपण के मौके पर कृपा शंकर शुक्ला एडीओ पंचायत नगवां सतीशचन्द्र यादव ग्राम पंचायत अधिकारी मऊकलां ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण उपस्थित रहे !