दुर्दशा. पानी कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण ग्राम प्रधान की लापरवाही
दुर्दशा. पानी कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण ग्राम प्रधान की लापरवाही
खलियारी(ओमप्रकाश जायसवाल)विकास खण्ड नगवां के ग्राम पंचायत खलियारी बाजार से मुसहर बस्ती में जाने वाले रास्ते में पानी भर जाने से लोगों की दुर्दशा हो रही है।बतादें कि नगवां विकास खण्ड के पहाड़ी अंचल के लोगों के लिए खलियारी मुख्य बाजार है।
मेन रोड पर तो बारहों महीने पानी बहता रहता है लेकिन मुख्य बाजार से मुसहर बस्ती सरकारी अस्पताल तक जाने मे लोग पानी व कीचड़ में चलने को मजबूर हैं।इस सम्बंध में ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान से पानी निकासी कीचड़ से निजाद की बात कई बार की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि मेरे ग्राम पंचायत के खाते में बजट ही नहीं है तो कैसे काम कराउंगा।जब ग्राम विकास अधिकारी राम इकबाल से बात की गई तो उनका कहना था कि प्रधान जी से मैं कहता हूँ तो हमारी
कोई बात नहीं सुनते हैं इस लिए मैं मजबूर हूं।लगभग एक वर्ष से यहीं रवैया चल रही है।सभी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।