पहाड़ी इलाकों में लगाया जाए तड़िक चालक यंत्र चोपन ब्लाक प्रमुख की मांग मुख्यमंत्री से
पहाड़ी इलाकों में लगाया जाए तड़िक चालक यंत्र चोपन ब्लाक प्रमुख की मांग मुख्यमंत्री से
चोपन संवादाता
अशोक मद्धेशिया
चोपन ब्लाक प्रमुख बबली ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र प्रेषित करके जनपद सोनभद्र के पहाड़ी इलाकों में तड़िक चालक यंत्र लगवाने की मांग की है।
पत्र में लिखा है कि जनपद सोनभद्र पहाड़ी इलाका होने के कारण बरसात के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने से प्रतिवर्ष दर्जनों लोगों की मृत्यु हो जाती है दुद्धी,कोन, बभनी घोरावल, रामगढ़,चतरा,बरगवा, गिधिया, कोटा,जुगैल आदि इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से मनुष्यो के साथ साथ कई पशुओं की भी मौत हो चुकी है अभी हाल ही में कोन क्षेत्र के करइल में आकाशीय बिजली गिरने से चाचा भतीजा की मौत हो गई थी, प्रतिवर्ष मौतों की संख्या बढ़ती जा रही है घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं क्षेत्र में तड़िक चालक यंत्र ना लगने से घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रमुख ने बताया कि पूर्व में भी मेरे द्वारा कई बार शासन व जिला प्रशासन से भी गांवो में तड़िक चालक यंत्र लगवाने की मांग की जा चुकी है पर इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि असामयिक मौत से पहाड़ी इलाके के लोग बरसात के 4 महीने दहशत में रहते हैं।