जरहा के टोला पोती पाथर में प्राथमिक विद्यालय पर लटका रहा ताला
जरहा के टोला पोती पाथर में प्राथमिक विद्यालय पर लटका रहा ताला
बीजपुर(बग्घा सिंह)सोनभद्र म्योरपुर शिक्षा क्षेत्र के ग्राम सभा जरहा के टोला पोती पाथर में सोमवार को प्राथमिक विद्यालय पर ताला लटका रहा।क्षेत्र पंचायत सदस्य मुन्ना लाल ने बताया कि सरकार शिक्षकों को बिद्यालय पर उंपस्थित होकर बच्चो के प्रगति और स्कूल का साफ सफाई करवा कर सब ब्यवस्थित रखे लेकिन सब आदेश शिक्षकों के आगे बेअसर साबित हो रहा है।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर एस पी सहाय से बिद्यालय के शिक्षकों के अनुपस्थित होने की शिकायत की तो उन्होंने गोल मटोल जबाब देकर अपने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिए।जबकि न्याय पंचायत जरहा के एकाध बिद्यालयो को छोड़कर अन्य बिद्यालयो की भी यही स्थिति है।लापरवाह शिक्षक ऐसे अपनी जिम्मेदारी निभा कर क्या बच्चो का भविष्य बनाएंगे।शिक्षकों के प्रति ग्रामीण अभिभावकों में आक्रोश ब्याप्त है।